गर्मियों का सीजन आ चुक है ऐसे में इस सीजन में मिल रही छुट्टियों पर आपका प्लान अगर किसी हिल स्टेशन घूमने का कर रहा है, तो इन जरूरी बातों का ख्याल रखें भूल से भी ना करें ये गलतियां
घूमने जा रहे है इन बातों का रखे ख्याल
कई लोग रिवर राफ्टिंग करने का प्लान हिल स्टेशन पर जाने से पहले करते है, और उन्हें ऐसा लगता है, कि उन्हें बोहत अच्छे से रिवर राफ्टिंग के बारें में सब पता है। इसी चक्कर में गाइड की बातों को अनदेखा कर देते है। लेकिन गाइड की बातों को नज़र अंदाज करना जान के लीए खतरा साबित हो सकता है।
जिन लोगो को नही एक्सपीरिएंस इन बातों का करें ख्याल
अक्सर अपने एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लीए नए लोग राफ्टिंग के लीए चले जाते है, लेकिन गाइड की बात ढंग से ना सुन ने पर और पहले का कोई अनुभव न होने पर पानी में गिरने का अनुभव प्राप्त करते है। ऐसी स्तिथी में आपको घबराने की जरूरत नहीं है, जब वेव बढ़ जाए तो उसे देख कर घबराने की नहीं ऐसी स्तिथी में आपको गाइड की बातों को फॉलो करने की जरूरत है। गाइड द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉल कर आप आसानी से अपनी जान को सुरक्षित कर सकते है।