दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने पिता पर बचपन में उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की, मेरे अपने पिता मेरा यौन शोषण करते थे, जब में छोटी थी, तो बहुत मरते थे, बहुत पीटते थे… जब वह घर में आते थे तो बहुत डर लगता था, मैं कई बार बेड के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात प्लानिंग करती थी की किस तरीके से महिलाओं को उनका हक दिलाऊंगी और इस तरह के आदमी जो महिलाओं के साथ शोषण करते हैं, बच्चियों के साथ शोषण करते है, उनको सबक सिखाऊंगी। लेकिन मेरा यह मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वह दूसरों का दर्द समझ पाता है। तभी उसके अंदर एक ऐसी आग जागृत होती है, जिससे कि वह पूरा सिस्टम हिला पाता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ और हमारे जितने भी अवॉर्डी हैं, उन सबकी भी कुछ ऐसी ही कहानी है।
“बचपन डर के साए में बीता”
उन्होंने आगे कहा की ऐसे बुरे वक्त में उनके रिश्तेदार उनके काम आए। उनकी नानी, मौसी, और मां ने उन्हें इस मुसीबत से बाहर निकाला। स्वाति मालीवाल शनिवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर में दिल्ली महिला आयोग की तरफ से अयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की तरफ से अवार्ड पाने वाली सभी महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने ऊपर होने वाले किसी भी अत्याचार या किसी भी तरह के शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। शोषण कोई का व्यक्ति करे या फिर बाहर का, उसके खिलाफ मुखर होकर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर महिलाएं अपने मान सम्मान की चिंता खुद नहीं करेंगी तो कोई और नहीं करने वाला। इसलिए अपने खिलाफ होने वाले हर शोषण को वह मुखर होकर दुनिया के सामने लाएंगे। इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है. स्वाति ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग का प्रयास रहता है किसी भी महिला के साथ यदि कुछ गलत होता है तो उसे न्याय दिलाने के साथ ही उसकी हर संभव मदद की जाए।
आगे स्वाति मालीवाल ने कहा की आज के कार्यक्रम में हमारे साथ कई ऐसी सशक्त महिलाएं मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी समस्याओं का डटकर सामना किया है। वहीं होली के दिन पर दिल्ली में एक जापानी महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार का जिक्र करते हुए DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की ओर उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है. हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।







