माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कड़ी सुरक्षा घेरे में प्रयागराज लाया जा रहा है। इस बीच पूरे परिवार को एनकाउंटर का डर सता रहा है। दरअसल साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे माफिया अतीक अहमद की बहन आइया गुजरात से ही पुलिस के काफिले के पीछे-पीछे चल रही है। वह अपने वकीलों के साथ उनके काफिले को लगातार फॉलो कर रही है।
वहीं अतीक अहमद की बहन आइया ने मीडिया को बताया कि हमें अपने भाई की सुरक्षा व्यवस्था की चिंता है। हम उनके पीछा नहीं कर रहे, बस उनके साथ-साथ चल रहे हैं।