कोलकाता: बीजेपी नेता राजू झा की पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान के शक्तिग्रह में शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है। इस फायरिंग में दो अन्य लोगों के घायल होने की खबर आई है। ये घटना आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में घटित हुई। खबरों के मुताबिक बीजेपी नेता राजू झा अपने कुछ साथियों के साथ कोलकाता जा रहे थे। राजू झा उर्फ़ राकेश पेशे से एक कोयला कारोबारी थे। जब वो कोलकाता जा रहे थे तभी कुछ हमलावरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने के बाद बीजेपी नेता की मौके पर मौत हो गई। कहा जा रहा कि उन्हें पांच गोलियां लगी थीं। वहीं उनके साथी ब्रथिन मुखर्जी की हालत गंभीर है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजेपी नेता की हुई मौत
इस घटना की जानकारी देते हुए बर्धमान एसपी कमनसीस सेन ने कहा, ” कार में राजू झा के अलावा तीन लोग सवार थे। हत्या का मकसद क्या था अभी तक पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही ह।” पुलिस के अनुसार घटना के बाद बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जबकि हादसे में घायल लोगों का पुलिस इलाज कर रही है।
कब हुए थे बीजेपी में शामिल
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके पर से फरार हो गए। . वाम मोर्चे के शासन के दौरान, झा पर सिलपांचल में अवैध कोयला कारोबार संचालित करने का इल्जाम लगाया गया था। वहीं तृणमूल सरकार में उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हुए थे। 2021(दिसंबर) में हुए पिछले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में राजू झा बीजेपी में शामिल हुए थे।