बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा आजकल अपनी डेटिंग और शादी की ख़बरों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। हर दिन एक नए अपडेट के साथ राघव और परिणीति के बारे में कुछ नया सुनने को मिल ही जाता है।
ऐसा एक बार फिर हुआ है जब ये दोनों लाइमलाइट में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच खेले जा रहे IPL मैच का है। अब इसके वायरल होने की वजह भी जान लीजिए।
दरअसल इस मैच को देखने के लिए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा मोहाली के स्टेडियम में एक साथ पहुंचे थे। इस बीच यहां ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। जी हां राघव और परि को साथ देख। मैच देखने आए दर्शक भाभी जिंदाबाद, भाभी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इस पर परिणीति हंसते हुए और हाथ दिखाते हुए नज़र आईं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।
आपको बता दें, इससे पहले राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की मुंबई एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें दोनों साथ में दिखाई दिए थे। इसके बाद उनके रिश्ते को लेकर ख़बर उड़ने लगी थीं। जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।