सूत्रों की मानें तो नवीन का कहना है कि “महान क्रिकेटर विराट कोहली से पंगा लेना मेरी बहुत बड़ी गलती थी, मैं इस गलती के लिए कोहली, उनके फैंस और भारत के लोगों से माफी मांगता हूँ”
नवीन के इस बयान से ये तो साफ है उन्हें कोहली से पंगा लेने को लेकर पछतावा है और ने माफी मांग रहे हैं। इससे पहले नवीन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर अलग ही तेवर दिखाए थे। नवीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा था
“”आपको वह मिलता है जिसके आप हकदार हैं, ऐसा होना चाहिए और ऐसा ही होता है”सिर्फ नवीन ने ही नहीं बल्कि विराट कोहली ने भी लड़ाई के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की थी। विराट ने स्टोरी पर पूर्व रोमन समार्ट मार्कस औरिलियस का एक कोट चेप दिया जिसमें लिखा था “हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं है, हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं”
क्या था पूरा मामला –
सूत्रों की मानें तो 1 मई वाले मैच में पहले तो बीच मैच में कोहली ने काइल मेयर्स को कुछ गाली दी, जिसके बाद मेयर्स ने भी कुछ कहा और थोड़ी-थोड़ी नोक झोंक हुई। इसके बाद मैच खत्म हुआ और सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इतमें में कोहली ने नवीन उल हक से भी कुछ कह दिया जिसके बाद नवीन भड़क गए जिसके बाद उन्हें मेक्सवेल ने समझाया। अब बारी थी प्रेजेंटेशन सेरेमनी की और यहां हुआ असली पंगा। काइल मेयर्स ने विराट से पूछा कि आपने मुझे गाली क्यों दी, कोहली ने जवाब में कुछ कहा, इतने में गौतम गंभीर आ गए और मेयर्स को ले गए। थोड़ी देक तक हालात तना तनी के बने रहे फिर कोहली ने गंभीर से कहा कि आप बीच में क्यों आ रहे हैं? ये सुनकर गौतम बोले की मेरे खिलाड़ी मेरा परिवार हैं और मेरे परिवार को कोई गाली दे तो उसे मैं खुद गाली ही समझूंगा। फिर विराट ने कहा कि तो आप अपने परिवार को संभालिए। बस इतने में फिर से मामला गर्म हो गया और कुछ देर और तूतू-मैंमैं चली।
BCCI ने दी थी सजा –
BCCI ने इस मामले पर कड़ा रूख अपनाया और खूब जुर्माना लगाया। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर पूरी मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया वहीं नवीन उल हक को भी 50% मैच फीस की चपत लगी।