#Amroha : पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार मासूम बच्चों की गई जान
ईंट भट्टा स्वामी की लापरवाही के चलते हुए हादसा
ईंट भट्ठे पर जेसीबी से कराए गए थे गड्ढे
ईटों के भट्टे पर खेलते-खेलते चार बच्चे गड्ढे में भरे पानी में गिरे@amrohapolice @dmamroha @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/E50RN75RPT
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 5, 2023
बता दें कि वहां चारों बच्चे खेलते समय एक के बाद एक पानी में डूब गए। वहीं हादसे के बाद मासूम बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया। ईट-भट्टे पर मानक से अधिक गड्ढे करा दिए गए थे। ईट-भट्टा संचालक ने जेसीबी से यहां गहरे गड्ढे करवा दिए थे। इस दौरान बारिश में वहां पानी भर गया। सुबह के समय बच्चे खेलने पहुंचे और खेलते-खेलते गहरे गड्ढे तक पहुंच गए और चारों बच्चे गड्ढे में डूब गए। चार बच्चों के डूबने की सूचना पर पुलिस पहुंची। इस दौरान ईट-भट्टे पर पहुंची और वहां बने गड्ढे की लंबाई नापी। जो काफी अधिक थी। सीओ अरुण कुमार मौके पर पहुंचे।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है। काफी देर तक बच्चे वापस नहीं लौटे तो झगड़ू अपनी बेटी नेहा को देखने के लिए चला गया। नेहा को तलाशते हुए झगड़ू गड्ढे के पास पहुंचा तो बच्चों को डूबा देख उसकी चीख निकल गई। शोर शराबा होने पर बाकी लोग भी दौड़ पड़े। मासूम बच्चों को पानी से बाहर निकाला।