UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। लोग बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। लेकिन इस दौरान मतदान केंद्रों की सुविधाएं पंचर दिखाई दी।
#GreaterNoida : बुजुर्ग, विकलांग वोटर्स के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
मतदान केंद्र तक लाने के लिए नहीं है कोई भी व्यवस्था
70 वर्षीय बुजुर्ग मां को गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचा बेटा#NikayChunav @UPGovt @ceoup @ECISVEEP @CMOfficeUP @myogiadityanath #upnikaychunav @dmgbnagar pic.twitter.com/Jh3QTsCyqj
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 11, 2023
दरअसल बुजुर्ग विकलांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कोई व्हीलचेयर नहीं है। 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसका बेटा मतदान करने के लिए गोद में ले जा रहा। तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह नजारा ग्रेटर नोएडा का है।