बरेली क्लब मैदान में आज मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मेयर और सभी 80 पार्षदों ने शपथ ली। इस दौरान तीन अलग अलग मंच बनाए गए। जिसमें दो मंचो पर पार्षदों ने शपथ ली और मुख्य मंच पर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने शपथ ग्रहण की। मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि सांसद विधायक, मंत्री सहित पार्टी वरिष्ठ पद अधिकारी के मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे तमाम लोग
नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर उमेश गौतम और निगम पार्षदों के शपथ ग्रहण में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक श्याम बिहारी लाल, विधायक डीसी वर्मा, विधायक राघवेंद्र शर्मा, विधायक डॉ.एमपी आर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहें।