Greater Noida News : ग्रेटर नॉएडा ज़ोन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीते 14 दिनों में गौतमबुद्धनगर स्वाट टीम को डीसीपी ग्रेटर नॉएडा साद मिया खान के निर्देशन में बड़ी कामयाबी मिली। आपको बता देँ, ग्रेटर नॉएडा में दो ठिकानों पर बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी, जिसका भंडाफोड़ कर लगभग 450 करोड़ रूपये से ज्यादा कीमत के एमडीएमए ड्रग्स बरामद किए गए हैं। वहीं इस कार्रवाई में ग्रेटर नॉएडा डीसीपी साद मियां खान ने स्वयं मोर्चा संभाला और पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।
14 दिनों में दो ड्रग्स फैक्ट्रियों का भंडाफोड़
गौतमबुद्धनगर की स्वाट टीम की कमान संभालने के बाद से यतेंद्र यादव व टीम लगातार अपराधियों को सबक सिखाने में लगी हुई है। बीतों दिनों जनपद के टॉप 7 माफियाओ में से एक मनोज आसे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में स्वाट टीम ने अहम भूमिका निभाई। 14 दिनों में दो ड्रग्स फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर लगभग 450 करोड़ से अधिक कीमत की ड्रग्स बरामद करने पर चार जाबांजो को डीजी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा।
50 हज़ार रूपये देने का किया ऐलान
डीसीपी ग्रेटर नॉएडा साद मियां खान, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, स्वाट टीम प्रभारी यतेंद्र यादव और आरक्षी पुनीत कुमार को डीजी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा। इन चार जाबांजो को प्रशंसा चिन्ह प्रदान करने के लिए गौतमबुद्धनगर कमीश्नरेट से नाम भेजे गए है। सीपी नॉएडा लक्ष्मी सिंह प्रशस्ति पत्र देकर दोनों ऑपरेशन में शामिल रहने वाली टीम को सम्मानित करेंगी।इसके साथ ही टीम को सीपी नॉएडा लक्ष्मी सिंह ने 50 हज़ार रूपये का नगद ईनाम देने का भी ऐलान भी किया है।