ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की वजह से कई लोगों की जाने चली गई। कई लोगों के घर उजड़ गए। कुछ ही पल में सब कुछ खत्म सा हो गया…. जब शनिवार को ट्रेक पर तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। वहीं सैकड़ों लोग हादसे में घायल हुए हैं। इसी कड़ी में विपक्ष केंद्र पर जमकर हमला बोल रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
क्या कहा ममता बनर्जी ने
ओडिशा रेल हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि इतना बड़ा रेल हादसा हो गया है। इस हादसे को दबाया न जाए, रेल हादसा क्यों यह हुआ? आपने लोगों ने पुलवामा तो देखा था, वहां के राज्यपाल ने क्या कहा था। सच इसलिए सामने आना ही चाहिए। सीबीआई की टीम रेल हादसे की जांच न करके 14-15 नगर निगम में घुस गई है। नगर उन्नयन विभाग में घुस गई है. यह सब करके आप सच को छुपा नहीं सकते हैं।







