लखनऊ– 8 जून को गैंगस्टर संजीव जीवा को लखनऊ के सिविल कोर्ट में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। गोली मारने वाले व्यक्ति की पहचान विजय यादव के रूप में हुई थी। अधिवक्ताओं ने उस समय पकड़कर विजय यादव की जमकर पिटाई की थी। उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में भर्ती के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
कहां से आए आरोपी के पास महंगे हथियार
हालांकि पुलिस ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने के साथ ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थे। लखनऊ पुलिस की ओर से 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग सीजीएम कोर्ट में की गई थी। लेकिन 3 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की थी पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान लगातार आरोपी विजय यादव से पूछताछ की जा रही है। लेकिन विजय यादव अपने वहीं पुराने बयानों को दोहराता हुआ नजर आ रहा है जिससे कहीं ना कहीं पुलिस कई अनसुलझी कड़ियों को सुलझाने में नाकाम नजर आ रही है। क्योंकि बड़ा सवाल उठता है कि मैंगनम अल्फा रिवाल्वर जैसा महंगा हथियार आरोपी के पास कहां से आया।
किन-किन पहलुओं से विजय याद हटाएंगे पर्दा
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसने बताया था कि लखनऊ जेल में बंद अतीक की दाढ़ी नोचने के विवाद को लेकर उसके भाई ने नेपाल में संजीव जीवा के हत्या की साजिश रची थी। विजय यादव की मुलाकात नेपाल में असलम नामक व्यक्ति से हुई थी जिसने उसके साथ काम करने के एवज में 20,00,000 रुपए देने की बात कही थी। उसी पैसे के लालच में आकर उसने संजीव जीवा को मौत के घाट उतारा, इस बात में कितनी सच्चाई है इसको जानने के लिए पुलिस कई पहलुओं पर कस्टडी रिमांड के दौरान जांच पड़ताल कर रही है। कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद देखना होगा कि विजय यादव किन-किन पहलुओं से पर्दा हटाते है।