मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में नरसंहार के मामले ने सबके होश उडा दिए हैं। एक शख्स ने अपने अपने नवविवाहित भाई, उसकी दुल्हन समेत पांच रिश्तेदारों की हत्या कर दी। आरोपी ने इस हत्या को तब अंजाम दिया जब सब सो रहे थे। उसने अपनी पत्नी और मामी पर हमला किया। हालांकि उनकी जान बच गई लेकिन दोनों गंभीर रुप से घायल हैं। यही नहीं इसके बाद आरोपी ने खुद पर गोली चला दी और आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार, आईजी के साथ कई बड़े अधिकारी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। आपको बता दें, पुलिस अभी हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला क्षेत्र के गोकुलपुरा अरसारा का है। गांव निवासी सुभाष के तीन बेटे थे, जिनका नाम शिववीर, सोनू और भुल्लन थे। बड़ा बेटा शिववीर नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। वो अपने भाई सोनू की शादी में शामिल होने के लिए घर पहुंचा था। शुक्रवार को सोनू की बारात आती है और घर में बहू के आने से खुशी का माहौल था। सारे रिश्तेदार भी शादी में शामिल होने पहुंचे थे।
रात को करीब दो बजे जब सब शो रहे थे तब शिववीर ने फर्से से आंगन में लेटे भाई भुल्लन, बहनोई सौरभ, भाई के दोस्त दीपक और छत पर सो रहे सोनू और नवनिवाहिता सोनी की हत्या कर दी। वहीं हमले में आरोपी की पत्नी डोली और मामी बच गए। पुकार मचने से भीड़ इकट्ठा हो गई ओर लोगों ने शिववीर को पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद वो जैसे तैसे घर से भाग गया और खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें, हत्या को अंजाम देने की क्या वजह थी.. अभी इसका पता नहीं चल पा रहा है। दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के ले लिया है।