खबर मिली हैं कि राम मंदिर के स्थल का काम 80% तक पूरा हो गया हैं। ये भी बताया जा रहा है कि मंदिर के लगभग 162 खभें बनके तैयार हो गए है. जिसमें 4500 खंभो से भी ज्यादा मूर्तियों पर नक्काशी करी जा रही हैं। मिली जानकारी से पता चला है कि नक्काशी का काम जल्दी पूरा करने के लिए कारीगरों की संख्या 40 से 150 के पार करने का प्रबंध किया गया है। ताकि साल 2024 से पहले मकर संक्राती का कार्य समाप्त हो जाए… यहां तक कि केरल, राजस्थान से भी कारीगर बुलाए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आर्किटेक्ट इंजीनीयर ने बताया कि हर खंभे को 3 पार्ट में बाटां गया है और हर पिलर में 20 से 24 मूर्तियो कि नक्काशी की जा रही हैं। इतना ही नहीं एक कारीगर को एक पिलर पर मूर्ति बनाने के लिए कम से कम 200 दिन लग जाते हैं।
गर्भगृह मंदिर में लगेगा सफेद मार्बल
ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने जानकारी दी कि मंदिर के स्थल की फ्लोरिंग का काम अगस्त से शुरु हो जाएगा और गर्भगृह मंदिर में सफेद मार्बल का प्रयोग किया जाएगा। ये भी बताया जा रहा हैं कि फर्श पर कालीन जैसी डिजाईन बनाई जाएगी और मंदिर के फर्श पर मकराना के मार्बल भी लगेंगे।
मंदिर में लगेंगी 4 प्रकार की लाईटें
अनिल मिश्रा ने ये भी बताया कि राम मंदिर को और भी आकर्षक बनाने के लिए 4 प्रकार की लाईटिंग लगेंगी और इको फ्रेंडली साउंड सिस्टम भी लगेगा। मंदिर में लगी मूर्तियों को और भव्यता देने के लिए सभी खंभों में 4 तरह की लाइट लगाई जाएंगी। जो कि पत्थरों के बीच होगी। जो बाहर कि तरफ नहीं दिखाई देंगी। इसी तरह साउंड सिस्टम भी पत्थरों के बीच में होगा। इसलिए लाइटों का काम भी साथ ही साथ किया जा रहा है ताकि मंदिर निर्माण को और आकर्षक बनाया जाए।