पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन ने नेपाल में हुई मुलाकात के दौरान पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। दोनों ने प्लान बनाया कि आगे चलकर उन्हें कहां रहना और कब क्या करना है। सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि सचिन ही सीमा को नेपाल से लेकर भारत आया था। वो उसे तीन आधार कार्ड देकर आया था, जिसमें से एक आधार कार्ड सीमा हैदर का था और दो आधार कार्ड बच्चों के लिए दिए थे।
सीमा ने बनाए फेक आधार कार्ड
एक रिपोर्ट के मुताबिक सीमा और सचिन नेपाल में 7 दिनों तक साथ में रहे थे। इस दौरान सचिन ने सीमा को सभी आधार कार्ड सौंप दिए थे। उन्हीं आधार कार्डों के जरिए सीमा हैदर ने चारों बच्चों के साथ नेपाल में एंट्री ली थी। आधार कार्ड की वजह से ही सीमा अपने बच्चों के साथ भारत से नेपाल आ पाईं।
ऐसे आई पाकिस्तान से इंडिया
जब सीमा हैदर और उसके बच्चों के आधार कार्ड को लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो सारे राज खुलकर सामने आने लगे। आधार कार्ड बनाने वाले पुलिस की रडार पर है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर फर्जी दस्तावेज कैसे और कहां से तैयर किये गए। पाकिस्तान से भारत आई सीमा की कहानी में नए-नए मोड़ आ रहे हैं। अब तक सीमा के कई झूठ सामने आ चुके हैं।
हर एंगल से जांच कर रही है एटीएस की टीम
एटीएस की टीम सीमा के मोबाइल फोन से डिटेल खंगाल रही है। सीमा के भाई और चाचा के पाकिस्तान आर्मी होने को लेकर भी सवाल पूछे गए। हालांकि अभी एटीएस की टीम को सीमा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीमा के पति गुलाम के मुताबिक उसका भाई कराची में आर्मी में था। एटीएस हर एक एंगल से सीमा से पूछताछ कर रही है।
क्या बोली सीमा हैदर?
सीमा हैदर ने एटीएस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं जहां पूछताछ में उन्होंने बताया है कि सचिन से पहले भी वह भारत में कुछ लोगों से संपर्क कर चुकी है। जिन भी लोगों से सीमा ने संपर्क किए उनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली एनसीआर के थे। खबरों के मुताबिक यूपी एटीएस की कल की पूछताछ के दौरान सीमा ने बेहद चालाकी से सारे जवाब दिए हैं। पूछताछ के दौरान उसके चेहरे पर ज़रा सा भी खौंफ नहीं था।
बहुत तेज है सीमा का दिमाग
खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर बेहद तेज दिमाग की है। एटीएस के मुताबिक सीमा से राज उगलवाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। खबरों के मुताबिक सीमा से जब इंग्लिश की कुछ लाइनें पढ़वाई गईं तो उसने उसे बड़े अच्छे से पढ़ा और इंग्लिश के एसेंट का उच्चारण भी काफी सही किया।