पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर और भारतीय शख्स सचिन मीणा की लव स्टोरी की चर्चा हर किसी के जुबान पर है। उसे लेकर हर रोज नए खुलासे होने लगे हैं। यूपी एटीएस ने जांच संभालने के बाद उससे पूछताछ की, लेकिन जासूसी का एंगल सामने नहीं आया। वहीं इस मामले में ATS ने अपनी जांच पर फुलस्टॉप लगा दिया है। अब ऐसे में हर कोई बस यही जानना चाहता है कि क्या पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आने वाले दिनों में सचिन के सात रहेगी या फिर उसे पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा। इसे लेकर दोनों देशों में खूब चर्चा हो रही है। फिलहाल इंतजार एजेंसियों की जांच रिपोर्ट का है। लेकिन आपको बता दें कि नेपाल में सीमा से जुड़े कई ऐसे राज मिले हैं जिसके बाद शक और भी गहरा गया है। सीमा हैदर पर विदेस मंत्रालय ने क्या कहा है और पाकिस्तान में क्या चर्चा चल रही है, ये जानने में भी लोगों की बड़ी दिलचस्पी है। चलिए आपको बताते हैं कि सीमा हैदर का क्या होगा, वो भारत में ही रहेगी या उसके वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।
सीमा हैदर भारत के लिए बनी सिरदर्द
वहीं सीमा हैदर जब से भारत आई है तब से एक सिरदर्द बनी हुई है। सीमा ने क्या-क्या छिपाया और क्या-क्या बताया ये सबसे बड़ी पहेली बना हुआ हैं। वहीं एटीएस की भी जांच पूरी हो गई हैं, पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने नहीं आया है। लेकिन सवाल ये है कि यो कोई आम लव स्टोरी नहीं है, इतनी आसानी से भारत आ जाना, और दूसरे मुल्क में बिना डरे मीडिया वालों को फेस करना, शुद्ध हिंदी बोलना कैसे किसी के लिए आसान हो सकता है। बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएजा का सचिन मार्च में तकरीबन 7 दिन तक नेपाल में रुके। उसके बाद मई में सीमा भारत आ गई। सीमा हैदर नेपाल के कपिलवस्तु और भारत के सिद्धाक्थनगर बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई जिसे खुनवा बार्डर कहा जाता है। अब सवाल ये है कि सीमा ने सुरक्षा बलों को चकमा कैसे दिया?
सीमा पर विदेश मंत्रालय ने कहीं ये बात
सीमा हैदर जहां एक तरफ लगातार पाकिस्तान ना भेजने की गुहार लगा रही है तो वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सीमा भारत में रहेगी या उसे पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा इसका फैसला जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आदार पर ही होगा। पाकिस्तान से आई सीमा को लेकर अभी कई सस्पेंस बने हुए हैं. फिलहाल एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।