जम्मू कशमीर में एक बार पिर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। बीएसएफ के सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आंतकियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए पकड़ कर मारा है और उनके मकसद को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने रात 1.50 बजे घुसपैठ कर रहे आतंकियो को मार गिराया है। जिसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
कहां का है पूरा मामला
जम्मू- कशमीर में आरएस पूरा के आरिनया सेक्टर का ये पूरा मामला है। जहां देर रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी आतंकियों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है। जिसमें तीन घुसपैठियों के मकसद को नाकाम करते हुए बीएसएफ के जवाोनों ने उन पर फारयरिंग कर मार गिराया है। बता दे कि 19 जुलाई को भी जम्मू कशमीर के माछिल सेक्टर में भी छह आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए ढेर किया था। वहीं इसके बाद से ही सुरक्षा बलों का पूरे जम्मू कशमीर में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं इस पर कशमीर के एडीजीपी ने बताया कि जम्मू की सेना पुलिस और बीएसएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला रखा था जिस दौरान ही जम्मू के माछिल सेक्टर में LoC पर घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद रविवार रात 1.50 बजे जम्मू के आरनिया सेक्टर में भी तीन आतंकियों को बीएसएफ के जवानों ने ढेर किया है।
एक दिन पहले भी चार आतिंकयों को किया था ढेर
जम्मू-कशमीर के माछिल सेक्टर में भी एक दिन पहले बीएसएफ के सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। बताया जा रहा कि ये आंतकी पाकिस्तान अधिकृत कशमीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जिस दौरान ही बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें ढेर किया। इसे लेकर जम्मू कशमीर पुलिस ने भी मीडिया से बात करत हुए बताया कि सर्च ऑरपेशन में चारों जिन आतंकियों को ढेर किया गया वो किस संगठन से है और कौन थे,अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है।