कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले केस में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका पर रोक लगा दी है। तो वहीं इसे लेकर कांग्रेस में खुशी का माहौल बना हुआ है। हर कोई सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत कर रहा है। वहीं इस पर अब कांग्रेस के पवन खेड़ा ने भी खुशी जाहिर की है।
क्या बोले कांग्रेस नेता?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरनेम वाले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि हमने न्याय की उम्मीद की थी और न्याय हुआ है। साथ ही कहा कि ‘आज हम सब ऊर्जा से भरे हुए हैं. हमने न्याय की उम्मीद की थी और न्याय हुआ है। कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इतंजार करें और देखें राहुल गांधी ही बाजीगर बनेंगे और सत्य की जीत होगी । इस फैसले का बाद न्यायपालिका में लोगों का भरोसा आज मजबूत हुआ है।
क्या बोले जज?
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका को लेकर राहत देते हुए कहा कि समें कोई संदेह नहीं है कि बयान अच्छे नहीं थे और सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्ति से भाषण देते समय सावधानी बरतने की उम्मीद की जाती हैऔर अधिकतम सजा देने के लिए ट्रायल जज द्वारा कोई कारण नहीं दिया गया है। वहीं दोषसिद्धि के आदेश को अंतिम फैसले तक रोके रखने की जरूरत है।
राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
राहुल गांधी ने 2 साल की सजा पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी थी । दरअसल हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद राहुल गांधी न ही लोकसभा का चुनाव लड़ सकते थे न ही सांसद रहे सकते थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देकर आगे के रास्ते खोल दिए है।