उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री कौशल के घर पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि सांसदके बेटे विकास किशोर की पिस्टल से गोली चली। गोली युवक के सिर में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना ठाकुरगंज के बेगरिया गांव में सुबह की बताई जा रही है।
वहीं बता दें कि मरने वाले युवक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है और वह बीजेपी सांसद के बेटे का दोस्त भी था। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है। घटना मंत्री के दुबग्गा स्थित आवास की है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं, शव को पोस्टममार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ के दुबग्गा स्थित जिस घर में वारदात हुई। वह मंत्री के बेटे विकास किशोर का है। वह पिता से अलग घर में अकेले रहता था। घटना की सूचना पर कौशल किशोर भी मौके पर पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ”घटना के वक्त उनका बेटा घर में नहीं था।”
https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1697457570259021979?s=20
वहीं जब पूछा गया कि घर में कौन-कौन रहता था? इस पर कौशल किशोर ने कहा कि ये तो मुझे नहीं पता। बेटा आशू कल दिल्ली चला गया था। एक लोग की तबीयत खराब थी। वो फ्लाइट से आ रहा है। विनय आप लोगों के साथ कब से था? जवाब में मंत्री ने कहा कि वह 2017 विधानसभा चुनाव से साथ रहता था। वहीं बेटे की पिस्टल से हत्या होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी। हम परिजनों के साथ हैं। जब मुझे घटना का पता चला तो मैंने ही पुलिस कमिश्नर को फोन करके इसकी सूचना दी।