नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. श्रृखंला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है. अब सीरीज का दूसरा मैच 24 दिसबंर को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से श्रेयस अय्यर का पत्ता काटा जा सकता है, जिसके पीछे एक बड़ी वजह है.
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 277 रनों का टारगेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितबंर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया और मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारुओं ने निर्धारित 50 ओवर में 276 रनों का स्कोर खड़ा किया और भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट दिया.
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिलाओं को मिलने वाला हक क्या जाती देखकर दिया जाएगा?
तीन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
277 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजी पारी की शुरुआत शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने की. दोनों अर्धशतकीय पारी खेली. गायकवड़ा ने 71 तो वहीं गिल ने 74 रन जड़े. इसके बाद अय्यर सस्ते में शीर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान राहुल ने 58 रन बनाए और सूर्यकुमार भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
इस कारण दूसरे मैच से बाहर होंगे अय्यर
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कुछ खास नहीं किया. भारत की तरफ से उन्होंने सबसे खराब प्रदर्शन किया. 8 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दूसरे वनडे से उनको बाहर रखा जा सकता है.