अपनी बेबाकी बयान के लिए चर्चित रहने वाले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारिफ पूरा विपक्ष भी करते नहीं थकता हैं। वो अपने काम और ईमानदारी के साथ अपने बयानों के दौरान मर्यादा बनाए रखने के लिए राजनीति में उनकी अलग छवी बनी हुई हैं। इतना ही नहीं उनके कामों की सरहाना जनता के साथ विपक्ष भी करता हैं।अब ऐसे में नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया हैं, जो चर्चा का विषय बन गया हैं।
नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। गडकरी ने कहा, वो इस चुनाव में बैनर-पोस्टर नहीं लगाएंगे. वोट देना है तो दो। उन्होंने कहा कि “चुनाव में माल-पानी नहीं मिलेगा. मैं पैसा खाऊंगा भी नहीं और खाने भी नही दूंगा, लेकिन तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा. यह विश्वास है।” शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में सीमेंट कांक्रीट से बनी सड़क का उद्घाटन के दौरान ये सब कहा है।
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बड़ा ऐलान कर दिया। नितिन गडकरी ने कहा, मैंने इस लोकसभा चुनाव में सोच लिया है कि बैनर-पोस्टर नही लगाएंगे. चाय-पानी भी नहीं करवाएंगे. वोट देना है तो दो, नहीं तो मत दो। अब गडकरी का यह बयान साफ तौर पर जनता के बीच एक बार फिर अपनी ईमानदारी और बाकि राजनैतिक दलो पर वार करता दिख रहा हैं।
यह पहली मरतबा नहीं की नितिन गडकरी ऐसा बयान दिया हो, वो कुछ महीने पहले भी यह बात कह चुके हैं। अगर नितिन के कामों की बात कि जाए तो जिस तरह से सड़को के मार्ग के साथ हाइवे को बेहतर बनाना साथ वाहनों ने से होने वाला प्रदूषण को प्रदूषण मुक्त करने की तर्ज पर काम करना है। नितिन गडकरी का एक लक्ष्य सा दिखता हैं। बता दें कि नितिन गडकरी वर्तमान में नागपुर से सांसद हैं।
उन्होंने 2014 और 2019 में यहां से जीत हासिल की। नागपुर भले ही RSS का मुख्या0लय हो, लेकिन 2014 से पहले तक यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी गई है। हालांकि, गडकरी ने इस मिथक को तोड़ा और दोनों बार चुनाव जीतकर बीजेपी के खाते में यह सीट दी। बताते चलें कि नितिन गडकरी अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते ही हैं। साथ ही वो अपने विभाग से संबंधित कामों को लेकर अलर्ट रहते हैं।
गडकरी ने कई बार खुले मंच पर कहते हैं कि मैं गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करता हूं। अच्छी तरह से काम करना चाहिए, साथ ही गडकरी केवल काम नहीं बल्कि कर्मचारियों से नर्मतापूर्वक बात करना उनके लिए तत्पर खड़ा रहना भी देखा जाता हैं, और वर्तमान हो रही राजनीति से बेहद अलग और काम के तर्ज पर लोगों का दिल जीतने काम करते हैं।
बेरहाल अब देखना होगा कि क्या वाकई में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह बयान लोगों के जहन में उतरेगा? क्या भारतीय जनता पार्टी के विकास के तर्ज पर काम करने की राह में वोट उनके खेमें में आएंगे या नहीं यह देखने वाला विषय होगा? लेकिन नितिन गडकरी के कार्यकाल में देश को बड़े से बडे हाईवे मिले, जिसने आमलोगों के जीवन को बहुच आसान बनाने में काम किया है।