आइजोल/नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय चुनावी राज्य मिजोरम के दौरे पर हैं. मिजोरम कांग्रेस के लोगों ने बताया कि सूबे में 7 नवंबक तो विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मिजोरम आए हुए हैं. यहां पर कांग्रेस नेता से वंशवाद की राजनीति पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है और राज्य की बीजेपी एलायंस वाली सरकार को घेरने का काम किया.
बीजेपी वंशवाद की राजनीति करने का लगा रही आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 17 अक्टूबर यानी मंगलवार को कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. मीडिया से बात करते हुए जब उनसे वंशवाद की राजनीति को लेकर सवाल पूछा गया तो, राहुल गांधी ने राज्य की बीजेपी एलायंस वाली सरकार को घेरने का काम किया. कांग्रेस नेता ने बीजेपी के शीर्ष नेता गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल किया. राहुल गांधी से पूछा गया कि बीजेपी उनपर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगा रही.
यह भी पढ़ें- World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास! इस मामले में डिविलियर्स को पछाड़ेंगे
भारतीय क्रिकेट चलाता है अमित शाह का बेटा- राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी को पहले अपने नेताओं को देखना चाहिए, सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने पूछा कि राजनाथ सिंह और अमित शाह का बेटा क्या करता है. जहां तक मुझे पता है कि अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट को चलाता है. ऐसे में बीजेपी को पहले अपने नेताओं को देखना चाहिए कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं, पार्टी में अनुराग ठाकुर के अलावा और भी कई सारे लोग हैं, जो वंशवाद की राजनीति के बड़े उदाहरण हैं.’
कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य मिजोरम में पहुंचे थे. कांग्रेस पार्टी ने यहां पर सभी 40 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इन्हीं की पक्ष में चुनाव प्रचार करने दो दिन के दौरे पर राहुल गांधी पहुंचे हैं. राज्य में बीजेपी की एलायंस वाली मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है और यहां पर कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका में है.