नई दिल्ली। पूरे देश में विपक्षी नेताओं के आईफोन हैकिंग को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. दरअसल इंडिया गठबंधन दल के कई नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके फोन को हैक करने की कोशिश की है. अब इस मुद्दे पर सूचना और प्रोद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि सरकार इस मामले के पूरे तह तक जाएगी. तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने सबसे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल हैक करने की बात बताई थी.
कोई हैक नहीं लकर सकता एपल का फोन
विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग के आरोपों के बीच भाजपा नेता और सूचना-प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, कुछ नेताओं ने अभी मुद्दा उठाया है, एपल से कोई नोटिफिकेशन उनके पास आया है. हम इसको गंभीरता से ले रहे हैं. एपल 150 देशों में एडवाइजरी जारी कर ली है और कंपनी खुद क्लैम करती है कि कोई उसका फोन हैक नहीं कर सकता, लेकिन कुछ लोगों को शिकायत करने की आदत हो गई है.
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी पर टीम से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, जानिए बड़ी वजह
इन नेताओं ने सरकार पर लगाया आरोप
बता दें कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे ठीक पहले कई विपक्षी नेताओं ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने सरकार पर उनके आईफोन को हैक करने का आरोप लगाया है. इन नेताओं में बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई दिग्गजों का नाम शामिल है. इन सभी ने ये दावा किया है कि उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश की गई है, ये दावा आईफोन पर आए अलर्ट के आधार पर किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये कहा
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कहा कि जब हम अडानी का मुद्दा उठाते हैं, देश की कई सारी जांच एजेंसियां जैसे आईटी, स्नूपिंग, सीबीआई, ईडी एक साथ आ जाते हैं. पहले हमे लगता था कि पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं और अडानी दूसरे नंबर पर, लेकिन अडानी पहले नंबर पर और पीएम मोदी दूसरे नंबर पर है. यहां पर ध्यान भटकाने की राजनीति हो रही है. बता दें कि कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना फोन दिखाया और कहा कि मेरे ऑफिस में एक मैसेज आया. ये मैसेज पार्टी केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, प्रियंका चतुर्वेदी और महुआ मोइत्रा को भी ये मैसेज आया है.