नई दिल्ली। देश के संसद के दोनों सदनों से विपक्षी दलों के निष्काशन का दौर लगातार जारी है. अभी तक विपक्षी दलों के कुल 143 सांसदों को निलंबित किया गया था, लेकिन लोकसभा से 21 दिसंबर यानी आज तीन और सदस्यों को निलंबित किया गया है. इसके बाद संसद के दोनों सदनों से निलंबित हुए कुल सांसदों की संख्या पहले से बढ़कर 146 हो गई है.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो
इन विपक्षी सदस्यों का हुआ निलंबन
बता दें कि सदन में हुई सुरक्षा चूक मामले को लेकर विपक्षी सांसद सदन में हंगामा कर रहे हैं. इसकी वजह से यहां से कई सांसदों को निलंबित किया गया. 21 दिसंबर यानी आज भी तीन सांसदों को निलंबित किया गया. अब सस्पेंड हुए कुल सांसदों की संख्या पहले से बढ़कर 146 हो गई है. आज नकुलनाथ, डीके सुकेश और दीपक बैज को निलंबित किया गया है.
संसद का चल रहा है मानसून सत्र
इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है. लोकसभा मं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल तीन नए कानूनों पर चर्चा की. वहीं सदन में विपक्षी खेमे के सांसद नदारद रहे हैं. इसका कारण सदन से विपक्षी सांसदों का निष्काशन रहा. अब तक सदन से 146 सांसदों को निष्कासित कर दिया गया है. वहीं इसको लेकर विपक्षी दलों में आक्रोश का माहौल है. वो लगातार संसद परिसर में ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब संसद निलबंन के विरोध में मार्च निकाल रहे हैं.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा
विपक्षी सासंदों ने परिसर में किया मार्च
गौरतलब है कि संसद से सांसदों के निष्काशन के विरोध में मार्च निकाला गया है. इसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार और सदन मुखिया ये नहीं चाहते कि हम सदन में रहे. भारत के डेमोक्रेसी में हमारा भी हक है. हमें हक है कि हम सदन में सवाल पूछे. आखिर संसद की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, हम इसका जवाब चाहते है?