Natural Glowing Skin in Winters : सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में तरह – तरह के हार्मफुल प्रॉडक्ट्स करने से स्किन काली पड़ने लगती है. इसलिये कुछ नेचुरल तरीके से खुद को निखारें. दरअसल, फल हमारें शरीर को कई प्रकार के फायदे देते हैं. साथ ही हमें सेहतमंद भी बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फलों के सेवन से हमारी स्किन ( Natural Glowing Skin ) पर भी काफी प्रभाव पड़ता है और सर्दी – जुकाम से भी बचाता है.
फलों के सेवन से हमारी स्किन ग्लोंइग और चमकदार ( Natural Glowing Skin ) होती है. जिससे हम किसी भी केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से बचते हैं. सर्दियों का मौसम है ऐसे में आप फलों का जितना अधिक सेवन करेंगे आपको और भी ज्यादा फायदा मिलेगा. यदि आपको फलों का सेवन करना पसंद नहीं तो आप इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं.
1. संतरा
संतरा एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है और विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है, जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है और सर्दी और जुकाम से बचाव करता है. आप इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं और अपने बच्चों को भी पीला सकते हैं.
2. नाशपाती
नाशपाती में फाइबर और विटामिन C होता है, जो आपकी सेहत और स्किन को हेल्थी बनाए रखने में मदद करता है और सर्दी से लड़ने में मदद करता है.
3. अंगूर
अंगूर भी विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है और सर्दी जुकाम से लड़ने में मदद करता है. यह वजन कम करने में भी फायदेमंद होते हैं.
4. सेब
सेब भी फाइबर और विटामिन C से भरपूर होता है, जो सर्दी जुकाम से बचाव करने में मदद करता है
5. आम
आम में विटामिन C, विटामिन A और फाइबर होता है, जो सर्दी जुकाम से लड़ने में मदद करता है और आपको ठंड से रक्षा करता है.
इन फलों को अपने आहार में शामिल करके आप सर्दी जुकाम से बचाव कर सकते हैं और अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं. इसके अलावा, गर्म पानी पर निम्बू का रस डालकर पीना भी सर्दी जुकाम से राहत प्रदान कर सकता है.