नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया 153 रन बनाया. फिर मेजबान टीम अपने दूसरे बल्लेबाजी पारी में 176 रनों पर ऑलाउट हो गई और भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने की वापसी
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट बड़े अंतर से हार गई थी. वहीं 3 जुलाई से सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था. भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत की दहलीज पर खड़ी थी. वहीं 5 दिवसीय मैच के दूसरे ही दिन टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. भारत ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है.
3 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने हासिल किया लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका के सामने 153 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली(46) ने बनाए. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा(39) और शुभमन गिल(36) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली. भारतीय पारी की खास बात ये रही कि इस दौरान टीम के 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. इतना कम स्कोर करने के बावजूद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के उपर बढ़त बनाई हुई थी. वहीं दूसरे बल्लेबाजी पारी में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 28, कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 17 गिल 10 और विराट कोहली ने 12 रनों की पारी खेली. भारत ने लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir