Makar Sankranti Date : हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है मकर संक्रांति. इस दिन गंगा स्नान और दान विशेष का काफी महत्व माना जाता है. यह त्योहार जनवरी महीने के चौहदवें या पंद्रहवें दिन पर पड़ता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मक संक्रांति ( Makar Sankranti Date ) 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है.
देशभर के विभिन्न हिस्सों में मकर संक्रांति ( Makar Sankranti Date ) को अलग – अलग नामों से जाना जाता है. हालांकि इससे विपरीत इस त्योहार को चंद्रमा की विभिन्न स्थितियों के आधार पर भी मनाया जाता है. मकर संक्रांति को मनाने के पीछे का महत्व है कि इस दिन से धीरे – धीरे दिन से दिन बड़े होने लगते हैं. जबकि रातें छोटी होने लगती हैं. ऐसे ही धीरे – धीरे दिन से दिन वसंत ऋतु का आगमन होने लगता है. हालांकि लोगों को मकर संक्रांति को लेकर काफी कंफ्यूजन है कि इस साल यह 14 जनवरी को है या 15 जनवरी को. तो आइए जानते हैं.
15 जनवरी को है मकर संक्रांति
ज्योतिषविदों और पंचांग के मुताबिक इस साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य देव प्रात: 02: 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त
* मकर संक्रांति पुण्यकाल – प्रात: 7 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
* मकर संक्रांति महा पुण्यकाल – प्रात: 7 बजकर 15 मिनट से लेकर प्रात: 9 बजकर 6 मिनट तक
जानें, पूजा विधि –
मकर संक्रांति ( Makar Sankranti Date ) 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. जिसमें भक्त पूरे विधि – विधान से पूजा करते हैं. तो आइए जानते हैं पूजा विधि –
* पूजा से पहले आप सुबह उठकर मंदिर की साफ – सफाई करें और नहा – धो लें.
* नहाते समय पानी में थोड़ा गंगाजल मिले लें और फिर स्नान करें.
* पीले रंग के वस्त्रों को धारण करें, फिर सूर्य देव को अर्घ्य दें.
* इसके बाद सूर्य चालीसा और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें
* अंत में आरती और दान करें.