Republic Day Wishes in Hindi : आज 26 जनवरी 2024 को पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसलिए हमारी तरफ से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! (Republic Day Wishes ) यह दिन हमारे देश के लिए बेहद ही विशेष है. इस दिन देशभर के नागरिक स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों को याद करते हैं और देश के विकास व उन्नति का जश्न मनाते हैं. ऐसे में इस दिन को और भी खास बनाने के लिए अपनों को इन खास संदेशों (Republic Day Wishes ) से दिन की शुरूआत करें.
1. झुककर करो उनको सलाम
जिनके हिस्से (Republic Day Wishes ) में आया ये मुकाम,
खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून आया देश के काम…
Happy Republic Day
2. ना सर झुका है कभी और ‘ना झुकाएंगे’ कभी
जो अपने दम पे जिए सच में ‘जिंदगी’ है वही
Happy Republic Day
3. सभी झुक कर करें उन्हें सलाम..
जिनके हिस्से में आता है ये मुकाम
‘खुशनसीब’ होता है वह खून जो आता है
अपने देख के काम..
Happy Republic Day
4.जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर ”वतन” से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
‘नोटों में भी लिपट’ कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई
कफन नहीं होता
Happy Republic Day
5. दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है
Happy Republic Day
6. भारतीय होने पर करो गर्व, मिलकर मनाओ लोकतंत्र (Republic Day Wishes ) का पर्व,
‘देश के दुश्मनों’ को मिलकर हराओ, हर घर में ‘तिरंगा लहराओ’
Happy Republic Day