उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Aditya Nath आज यानि 27 जनवरी को बदायुं मे एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के लिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सीएम योगी दोपहर लगभग 1.20 बजे बदायूं पहुंचेंगे और दातागंज तहसील के गांव सैजनी में HPCL एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम को बेहतर तरीके से सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन करके जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन, पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया.
अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Aditya Nath का कार्यक्रम शनिवार 1.20 बजे होना प्रस्तावित हैं. सीएम योगी के कार्यक्रम के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर कोई भुल न हो, इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारियों ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर निरिक्षण किया. गुरुवार को बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बरेली के पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह, जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया.
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और कार्यक्रम स्थल का कई बार निरीक्षण किया गया. तीन तरह के पार्किंग के लिए तीन तरह की व्यवस्था की गई है और ट्रैफिक को भी नियंत्रित करने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें RJD मंत्रियों के काम काज पर मुख्यमंत्री की पाबंदी, एनडीए में जाने की औपचारिक मुहर बाकी
प्लांट से किसानों को होगा सीधा लाभ
एथेनॉल प्लांट पर काफी दिन पहले से ही कार्य शुरू हो गया था जिसका लाभ सीधा किसानों को मिलेगा. वहां पर किसानों से उनके फसल का वेस्ट (धान की पराली) खरीदा जा रहा है जिसको पहले किसान जला दिया करते थे. इससे अब किसानो को सीधा दोगुना फायदा होगा जिससे उनकी आमदनी मे इजाफा होगा. किसानों से पराली खरीदकर उससे एथेनॉल और बायोगैस बनाया जाएगा. इसके साथ ही पराली जलने से होने वाले प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Aditya Nath करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंने जा रहे हैं.