पटना। बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद नई सरकार NDA की बनेगी। नई सरकार के गठन के लिए नीतीश कुमार ने राज्यभवन में 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप नई सरकार के गठन की पेशकश की।
सरकार में बीजेपी से होंगे विधायक दल के नेता और उपनेता
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बिहार की नई सरकार के लिए सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा उपनेता चुने गए है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1751496794281042208










