Valentine’s Day : वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. ऐसे में आपको काफी सारे गुलाब (Valentine’s Day) भेंट में मिले होंगे. जिनको आपने संभालकर रखा होगा. तो आप चाहते होंगे कि वह लंबे समय तक ताजे रहें. ऐसे में आप चाहे तो इन आसान हैक्स की मदद ले सकते हैं.
फूलों की डंडी को काट लें
फ्लावर को फ्रेश (Valentine’s Day) रखने के लिए फूलों की डंडी का काट दें, क्योंकि ऐसा करने से फूल लंबे समय तक ताजे रहते हैं. डंडियों को न काटने से फूल जल्दी मुर्झा जाते हैं और उनमें बदबू होने लगती है. फूलों की डंडी काटने के बाद उन्हें वास में रख दें, इसके बाद उसमें पानी डाल दें.
पानी का छिड़काव
फूलों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए उनके ऊपर छिड़काव करते रहें. लेकिन भूलकर भी न ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और न ज्यादा गर्म पानी का. इससे फूल सूख सकते हैं.
धूप से बचाएं
कई लोग वास में फूलों को रख कर बालकनी में रख देते हैं. जहां डायरेक्ट (Valentine’s Day) धूप आती है. ऐसे में फूल जल्दी खराब होते हैं. अगर आप चाहते हैं कि फूल लंबे समय तक ताजे रहें तो उन्हें घर के अंदर रखें जहां डायरेक्ट धूप न आती हो. लेकिन फ्रेश हवा जरूर मिले.