Rahul Gandhi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए. इस मामले में कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है. कोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में जमानत मंजूर कर दी है. सोमवार को राहुल गांधी के अधिवक्ता की तरफ से आत्मसमर्पण व जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई थी.
कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमहट हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरे और वहां से वह सड़क के रास्ते से वह कोर्ट के निकले थे. सुबह करीब 10:20 बजे कोर्ट पहुंच गए. कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज क्षेत्र के निवासी जिला सहकारी बैंक में रहे अध्यक्ष विजय मिश्र ने 4 अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद का मुकदमा दायर कराया था.
यह भी पढ़े:Tech ki khabar: जानिए WhatsApp पर फोटोज और वीडियोज को एडिट करने का आसान तरीका…
अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया
उनके अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने 27 नवंबर 2023 को राहुल गांधी को तलब करने का आदेश दिया था. सोमवार को राहुल गांधी के अधिवक्ता केपी शुक्ल ने आत्मसमर्पण और जमानत के साथ ही मौका अर्जी देकर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के कारण राहुल गांधी कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकते हैं. उन्होंने केस में मंगलवार को सुनवाई करने के लिए अनुरोध किया. एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि नियत की थी.
यह भी पढ़े:Uttar Pradesh: पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद बोर्ड परीक्षाओं पर कड़ी निगरानी
राहुल गांधी इन दिनों अमेठी में रुके हुए हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा से राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की जनता से मिल रहे है और आने वाले चुनाव को लेकर रणनिती बनाने में लगे हुए है.