इससे पहले साल 2019 में यह सांप (Unique Snake) असम और ओडिशा में पाया जा चुका है. लेकिन छत्तीसगढ़ में यह पहली बार नजर आया है. इस सांप को लेकर शोध की तैयारी की जा रही है. बैलाडीला की पहाड़ियों में NMDC के स्क्रीनिंग प्लांट में यह सांप नजर आया है.
प्रजातियां –
प्राणी संरक्षण कल्याण समिति के सदस्य अमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैलडीला की पहाड़ी में NMDC के स्क्रीनिंग प्लांट में यह सांप मिला है. जो एक वाइन स्नैक है. बता दें कि पूरे भारत में वाइन स्नैक की केवल 7 से 8 प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन यह सांप दुर्लभ है. इसका आकार काफी अलग है और दिखने में काफी खूबसूरत भी है.
कैसा है इसका आकार ?
इस सांप की लंबाई (Unique Snake) की बात करें तो यह करीब 4 से साढ़े चार फीट लंबा होता है. इसका रंग हल्का भूरा होता है. इस सांप की पहचान इसके सिर से होती है. यह काफी खूबसूरत और आकर्षक आकार का होता है.