PM Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” (PM Suryodaya Yojana) शुरू करने की घोषणा की थी।जिसे अब मंजूरी मिल गयी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस योजना की मंजूरी की घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी और साथ ही 15,000 रुपये की सालाना बचत भी होगी।
गौरतलब है कि 13 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट भी किया था, जिसमें बताया गया था कि देश के 1 करोड़ परिवार मुफ्त बिजली मिलेगी।
आय बढ़ाने में भी मिलेगी मदद
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संदेश देते हुए बताया कि इससे रुफटॉप सोलर सिस्टम्स को और लोकप्रिय बनाने से लेकर प्रमोट करने के लिए शहरी क्षेत्रों और पंचायतों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा. इसके अलावा इस योजना से रोजगार के नए-नए अवसर भी आएंगे। इस योजना के तहत लोगों को अपनी आय बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़े: खनन मामले में सीबीआई ने अखिलेश यादव को भेजा समन, गवाह के तौर पर किया गया तलब
वहीं कुछ समय बाद स्कीम को आगे बढ़ा दिया जाएगा। जिससे देश को कम लागत में ज्यादा बिजली मिल सकेगी. इस योजना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अब लोगों को इस योजना से मिलने वाले फायदे का इंतजार रहेगा।
योजना पर अनुराग ठाकुर ने कहा
इस योजना को लेकर मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने 75,021 करोड़ रुपये के कुल खर्च के साथ 1 करोड़ परिवारों के छत पर सौर ऊर्जा को स्थापित करने के लिए पीएम-सूर्य घर योजना को मंजूरी दी है।
इससे देश के 1 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा होगा। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार हर तबके के लोगों का ध्यान रखते हुए सारे काम किए जा रहे हैं। आवासीय इलाकों में रूफटॉप सोलर के माध्यम से 30 गीगावॉट सौर क्षमता में बढ़त होगी।