नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सीएए देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर बाहरी लोग देश में आएंगे तो हम उन्हें नौकरी कैसे देंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएए लागू होने से पड़ोसी देशों से बड़ी संख्या में घुसपैठिए देशभर में आएंगे.
रोहिंग्या को लेकर केजरीवाल का बड़ा बयान
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगर आप रोहिंग्या की बात करते हैं, तो वे आपके समय में आए थे. वे 2014 के बाद आए थे. क्या वे आपकी सफलता या विफलता के कारण यहां आए हैं? रोहिंग्या पूरे देश में बसे हुए हैं. 2014 के बाद भी ये लोग आ रहे हैं और हर दिन आ रहे हैं.”
शाह ने ‘आप’ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार जगजाहिर हो रहा है. उन्हें नहीं पता कि ये लोग भारत आये हैं और भारत में ही रह रहे हैं. उन्होंने कहा, “अगर वे इतने चिंतित हैं, तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में बात क्यों नहीं करते या रोहिंग्याओं का विरोध क्यों नहीं करते? दिल्ली के मुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. वे विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं. उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए.”
शाह के बयान के जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ”सीएए खतरनाक है.” CAA से बेरोजगारी बढ़ेगी. इससे देश में असुरक्षा बढ़ेगी. केंद्र सरकार ने सीएए के माध्यम से देश की जनता को उनके अधिकारों से वंचित करने का काम किया है.
अमित शाह के बयान पर केजरीवाल ने ये कहा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने गृह मंत्री का बयान सुना. अपने पूरे बयान में उन्होंने मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जो मैंने कल उठाया था. उन्होंने सिर्फ गालियां दीं, सिर्फ इतना कहा कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं. केजरीवाल ऐसे ही हैं.” मैं महत्वपूर्ण नहीं हूं, देश महत्वपूर्ण है, देश के 140 करोड़ लोग महत्वपूर्ण हैं”