Lok Sabha 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और हाल ही में समाजवादी पार्टी से अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अकेले चुनावी मैदान में कूदकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) का झंडा बुलंद कर दिया है। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा (Lok Sabha 2024) सीटों पर आरएसएसपी की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। वह खुद कुशीनगर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि एस एन चौहान देवरिया से उम्मीदवार होंगे।
इस घोषणा के साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ”अब देखना यह है कि इंडिया अलायंस में शामिल पार्टियां मुझे भीम की तरह इंडिया अलायंस का हिस्सा मानती हैं या गठबंधन का हिस्सा न होने का सबूत देती हैं।
स्वामी प्रसाद ने एक्स पर लिखा
इसके अलावा, मौर्य ने उत्तर प्रदेश की सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया है। बाकी तीन सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”भारत गठबंधन में शामिल उत्तर प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं से भी मेरी चर्चा हुई है। मैंने उनकी उम्मीदों के अनुरूप पांच नामों की सूची भी भेजी है। मैं घोषणा का इंतजार कर रहा हूं” दोनों दलों ने नाम तय कर लिए हैं, लेकिन अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़े: पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ यूपी में गठबंधन किया, सपा को मुश्किल होगा
लंबे इंतजार के बाद और कुशीनगर के लोगों की मांग को देखते हुए, मैंने प्रतिबद्धता के साथ कुशीनगर की लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। “कुशीनगर की जनता का मान, सम्मान और विकास हो। एसएन चौहान देवरिया लोकसभा से राष्ट्रीय पीड़ित समाज पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बाकी नामों की घोषणा भी जल्द की जाएगी।”
यह भी पढ़े: सुनिता केजरीवील से मिलने पहुंची हेमंत सोरेन की पत्नी, INDIA महारैली में कल होंगी शामिल
इंडिया गठबंधन पर क्या कहा
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि 22 फरवरी को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की स्थापना तिथि के बाद से मैं लगातार भारत गठबंधन को जिताने और मजबूत करने के लिए प्रयासरत हूं। इसी क्रम में हमने संविधान बचाने के लिए नागरिकों से अपील भी की है-बीजेपी हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-बीजेपी हटाओ, देश बचाओ-बीजेपी हटाओ।