Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का समय चल रहा है और ऐसे में सियासी समीकरण भी तेज़ देखने को मिल रहा है। हम सभी जानते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर भी हलचल तेज़ होती नज़र आ रही है दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार नरेंद्र मोदी पर सवाल उठआते हुए कहा था कि उनके बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। इसका जवाब अमित शाह ने दिया था।
लेकिन उसके बाद जब प्रधानमंत्री मोदी की जब जवाब देने की बारी आई तो उन्होंने तो सीधा तस्वीर को ही साफ कर दिया। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणासी सीट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है वाराणासी में अमित शाह की मौजूदगी में ही उन्होंने अपना नामांकन किया। इसके साथ ही अमित शाह ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यु में कह दिया कि मोदी जी अपने कार्यकाल को पूरा करेंगे और वो 2029 में भी बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि साल 2014 में एक ऐसा भी समय था जब नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति ने उनको अध्यक्ष बनाने के साथ प्रधानमंत्री पद का उत्तराधिकारी उन्हें नियुक्त कर दिया है।
क्या है प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी का नाम ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर सवाल किया तो इस पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी को बताना चाहता हूं। आपको मोदीजी के 75 वर्ष के होने पर खुश होने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि “भाजपा के संविधान में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि वो प्रधानमंत्री नहीं बन सकते वो प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। और अब तो अमित शाह ने यहां तक बोल दिया है कि 2029 के चुनाव में बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी ही रहेंगे।“
इसके साथ ही ऐसा लगता है कि अमित शाह ने सभी बातें कह दीं हैं, इसके बाद किसी और को कुछ कहने की आवश्यकता नहीं रही, फिर भी मोदी ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया है क्योंकि वे इस मुद्दे को ही समाप्त करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने मोदी के मनमाफिक सवाल पूछ दिए हैं और इसके बहाने मोदी ने सभी को अपना संदेश दे दिया है। जाहिर है, यह संदेश प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नजर रखने वाले अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं को ही नहीं, बीजेपी की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी दिया गया है। और उन सभी नेताओं को जो मोदी के बाद प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। बाकी सभी ठीक है, लेकिन इस मामले में मोदी का योगदान अहम है।