Lok Sabha Election 2024:उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कुंडा विधायक राजा भैया की भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है। बीजेपी ने पहले कुंडा विधायक से समर्थन मांगा था। लेकिन मंगलवार को राजा भैया ने अपने समर्थकों से मिलकर किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि अब राजा भैया की बात समाजवादी पार्टी से होती दिखती है।
राजा भैया ने क्या कहा?
गौरतलब है कि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने Lok Sabha चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेंती राजभवन में राजा भैया ने कहा कि जिस दल के प्रत्याशी को आप कसौटी पर खरा पाते हैं, उसको वोट दें।

उन्होंने अपील की कि नोटा देने के बजाय वोट दें। कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने राजा भैया से मुलाकात करके उनका समर्थन मांगा। राजा भैया से भी सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने मुलाकात की।
https://twitter.com/ygauravyadav/status/1790387862917292417
बीजेपी ने विनोद सोनकर को कौशांबी से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। यही नहीं, सपा ने पुष्पेंद्र सरोज को कौशांबी सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है










