Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्वी चंपारण मेंLok Sabha Election का प्रचार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव पर कड़ी टिप्पणी की। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के वाराणसी वाले बयान का भी उल्लेख किया। PM मोदी ने कहा कि खुद को जनता का माई-बाप मानने वालों को 4 जून को जनता ने ऐसी करारी हार दी जाएगी कि पूरी दुनिया देखती रह जाएगी।
PM मोदी ने कहा कि मैंने सुना है कि चार जून के बाद मोदी को बेडरेस्ट किया जाएगा। मैं तो भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि देश का कोई नागरिक बेडरेस्ट नहीं होगा। जंगलराज के वारिस से क्या अपेक्षा की जानी चाहिए? यूपी में उनके जोड़ीदार कहते हैं कि अब अंतिम समय है। वास्तव में, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर कहा कि यह बहुत अच्छा है। प्रधानमंत्री, एक महीने नहीं, दो या तीन महीने तक वहाँ रहें। यह बहुत अच्छा है। वह स्थान रहने वाला है।बनारस में रहते हैं।
“मोदी प्रत्येक मां की भावना समझता है”
PM मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन 4 जून को हार के सामने बौखला गया है। ये मोदी की योजनाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। मैं भारत के कई जिलों में रात बिताकर आया हूँ। मैंने पूरे भारत को पार किया है और ठान लिया है कि गरीबों के घर का चूल्हा कभी नहीं बुझने दूंगा। मुझे पता है कि जब कोई बच्चा भूखा सोता है तो क्या होता है, उसका दर्द मैं जानता हूँ। जब गरीब परिवार की मां बीमार हो जाती है, तो वह कुछ नहीं कहती। वह दर्द को नहीं बताती। मोदी प्रत्येक मां की भावनाओं को जानता है। मोदी का जन्म ही गरीबों की सेवा करने का था। मोदी गरीबों के लिए लिए ही तो काम करेगा.
इन लोगों के पास राम मंदिर जाने के लिए पर्याप्त समय नहीं है।
PM मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये कैसे लोग हैं, यह कार्यक्रम श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा था। मंदिर के लोगों ने उनके घर जाकर उनसे निमंत्रण लिया, लेकिन वे इसे नहीं स्वीकार किया। ये लोग ऐसे हैं कि किसी को चोरी का आरोप लगाया गया है, लेकिन उसे राम मंदिर जाने का समय नहीं है। मोदी ने दशकों से चले आ रहे मुद्दे हल किए हैं। मोदी गरीबों को धोखा नहीं देता।
खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।
– पीएम @narendramodi https://t.co/QinyVDefxb
— BJP (@BJP4India) May 21, 2024
“कांग्रेस ने सबको धोखा दिया”
जिनके जंगलराज में बम बारूद और कट्टों का व्यापार ही चलता था। बिहार को नीतीश ने उन हालात से बाहर निकाला। जंगलराज को समाप्त करने में नीतीश जी और सुशील दी का नाम लिया जाएगा। एनडीए सरकार की कोशिशों से पलायन नहीं रुकता। लोगों को काम मिल रहा है। लोगों को नौकरी मिल रही है। संविधान और आरक्षण पर जंगलराज ने झूठ बोला है। राष्ट्रपिता नेहरू से राजीव गांधी तक सभी ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया। कांग्रेस ने सबको धोखा दिया। एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को आपसे हटा देना चाहते हैं।
छठे चरण से पहले BSP को तगड़ा झटका, Mayawati के खासमखास आज BJP करेंगे ज्वाइन
4 जून को सबसे बड़ा हमला होगा
PM मोदी ने पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर कहा कि IND गठबंधन पूरी तरह परास्त हो गया है। इन लोगों को खुद को जनता का माई बाप मानने वाले लोगों को जनता ने इतनी करारी हार दी कि पूरी दुनिया उन्हें देखती रह जाएगी। 4 जून को इंडिया के लोगों के इरादों पर सबसे बड़ा हमला होगा। ये हमला भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति, टुकड़े टुकड़े गैंग, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता, माफिया, जंगलराज और महिलाविरोधी मानसिकता पर होगा।