नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। ये तो आप जानते ही होंगे कि हर साल 12 जुलाई को महिलाओं और बच्चों की शिक्षा और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई को सम्मान देने के लिए वर्ल्ड मलाला डे मनाया जाता है। छोटी सी उम्र में कई साहसी और शिक्षा के क्षेत्र कई बड़े काम करने को लेकर आज मलाला को कई देशों में जाना जाता है।
महिलाओं और लड़कियों के लिए हमेशा अपनी आवाज बुलंद रखने वाली मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) अब शिक्षा के बाद एक्टिंग के क्षत्र में भी कदम रखने जा रही हैं। मलाला ब्रिटिश सीरीज वी आर लेडी पार्ट्स के दूसरे सीजन में कैमियो करते हुए नज़र आने वाली हैं। इस सीरीज से उनका पहला लुक भी रिवील किया जा चुका है। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
वायरल तस्वीरों में मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) को काउबॉय हैट पहने घोड़े पर बैठी हुई नज़र आ रही है। मलाला का ये अलग अंदाज सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है। 12 जुलाई साल 1997 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्वात जिले में जन्मीं मलाला यूसुफजई को 11 साल की उम्र में एक नकाबपोश बंदूकधारी ने बस में चढ़कर सिर और गर्दन पर गोली मार दी थी, जिसके बाद मलाला गंभीर तौर पर घायल हो गई थी।
ये भी पढ़ें :- Janhvi Kapoor की मिस्टर एंड मिसेज माही का कैसा रहा फर्स्ट डे जानें इस खास रिपोर्ट में!
इसके बाद यूनाइटेड किंगडम और पाकिस्तान ने मिलकर मलाला की जान बचाई थी। मलाला यूसुफजई तालिबानियों के खिलाफ बचपन से ही आवाज उठाती थी। उनका मानना है कि शिक्षा लड़कियों और महिलाओं को जरूर दी जानी चाहिए। बता दें, कि जहां मलाला रहती थी, उस जगह तालिबानियों ने लड़कियों की शिक्षा पर रोक लगा दी थी, जिसका विरोध मलाला यूसुफजई ने किया था।