Wishes to PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। मालदीव जैसे पड़ोसी देशों के अलावा इजरायल, यूक्रेन, इटली और जमैका जैसे देशों के नेताओं ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने दी बधाई
पीएम मोदी को बधाई देते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कहा कि “मैं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को उसकी जीत पर हार्दिक बधाई देता हूं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को दर्शाता है। पड़ोसी के रूप में श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तैयार है।”
I extend my warmest felicitations to the @BJP4India led NDA on its victory, demonstrating the confidence of the Indian people in the progress and prosperity under the leadership of PM @narendramodi. As the closest neighbour Sri Lanka looks forward to further strengthening the…
— Ranil Wickremesinghe (@RW_UNP) June 4, 2024
यह भी पढ़ें : PM Modi Resigns: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पूरे मंत्रीमंडल के साथ पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा
ताइवानी राष्ट्रपति ने दी PM Modi को बधाई
ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते (Lai Ching-te) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में उनकी लगातार तीसरी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच “तेजी से बढ़ते” संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने इंडो-पैसिफिक में शांति और समृद्धि में योगदान देने के लिए व्यापार, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में भारत-ताइवान सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। “प्रधानमंत्री @narendramodi को उनकी चुनावी जीत पर मेरी हार्दिक बधाई। राष्ट्रपति लाई ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम तेजी से बढ़ती ताइवान-भारत साझेदारी को बढ़ाने, व्यापार, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में हमारे सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं, ताकि इंडो-पैसिफिक में शांति और समृद्धि में योगदान दिया जा सके।”
My sincere congratulations to Prime Minister @narendramodi on his election victory. We look forward to enhancing the fast-growing #Taiwan–#India partnership, expanding our collaboration on trade, technology & other sectors to contribute to peace & prosperity in the #IndoPacific.
— 賴清德Lai Ching-te (@ChingteLai) June 5, 2024
यह भी पढ़ें : 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, आज सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
जेलेंस्की ने भी बीजेपी की जीत पर PM Modi को दी बधाई
इसके अलावा, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। एक्स पर अपने पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा कि “मैं भारत के विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन का अभिवादन करता हूँ। भारत के संसदीय चुनावों में लगातार तीसरी जीत पर प्रधानमंत्री ,नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी और उनके नेतृत्व वाला एन.डी.ए को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। मुझे हमारे देशों के बीच निरंतर सहयोग की उम्मीद है।”
मैं भारत के विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन का अभिवादन करता हूँ। भारत के संसदीय चुनावों में लगातार तीसरी जीत पर प्रधानमंत्री @NarendraModi, भारतीय जनता पार्टी और उनके नेतृत्व वाला एन.डी.ए को हार्दिक शुभकामनाएँ।
मैं भारत के लोगों के लिए शांति और…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 5, 2024
इन देशों ने भी PM Modi को दी बधाई
लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni), सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग (Lawrence Wong), नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड उर्फ पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal), मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ (Pravind Jugnauth), मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू (Mohamed Muizzu) ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।
2024 के लोकसभा चुनावों की मतगणना मंगलवार को हुई। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने इस बार 240 सीटें जीतीं, जो 2019 की तुलना में काफी कम है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने 99 सीटें जीतकर मजबूती दिखाई है। INDIA ब्लॉक ने सभी दावों को झुठलाते हुए 230 का आंकड़ा पार किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन में अन्य दलों, मुख्य रूप से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडी(यू) और चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी के समर्थन के साथ तीसरा कार्यकाल हासिल किया है। 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे और देश की बागडोर फिर से संभालेंगे।
यह भी पढ़ें : NEET UG की परीक्षा में छात्रों ने बनाया रिकॉर्ड, 67 परीक्षार्थियों ने हासिल की AIR 1