Delhi Assembly Elections: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब कांग्रेस का साथ छोड़ने का फैसला किया है। पार्टी (Arvind Kejriwal) अब अकेले ही दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। विधानसभा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे।
गोपाल राय ने कहा कि “आज विधायकों के साथ मीटिंग हुई है। परसों सभी पार्षदों के साथ बैठक होगी और 13 जून को दिल्ली (Delhi CM Arvind Kejriwal) के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक होगी। आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुके हुए थे। फैसला हुआ है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को विधायक अपने इलाकों में विकास कार्यों को लेकर काम करेंगे।”
#WATCH | Delhi Minister Gopal Rai says, “This is clear from the very first day that the INDIA alliance was formed for Lok Sabha elections. As far as Vidhan Sabha is concerned, no alliance has been formed. AAP will fight elections with its full strength.” pic.twitter.com/NaymN3cS9h
— ANI (@ANI) June 6, 2024
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। दिल्ली के अलावा गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था। दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी। पंजाब में आप अकेले चुनाव लड़ी और तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Oath Ceremony: 9 जून को मोदी लेंगे अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ!