भारत और पाकिस्तान ये दोनों वो टीमें हैं, जिनके बीच होने वाले मैचों का पूरी दुनिया में फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में पहली बार 9 जून को (Rohit Sharma) भारत और पाकिस्तान दुनिया के इस कोने में भिड़ने वाले हैं। क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मुकाबले को देखने के लिए अभी से ही काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का वेन्यू न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है। इस स्टेडियम में इस राइवरली को देखने के लिए 30000 से ज्यादा लोगों के पहुंचने के बारे में बताया जा रहा ये आंकड़ा मैच के दौरान बढ़ भी सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का बिगुल बजाने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार दिख रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Rohit Sharma) ने अपनी जीत के साथ शुरुआत की है। आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर भारत ने पाकिस्तान की टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है, तो वहीं दूसरी और पाकिस्तान की शुरुआत इस टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब रही है। पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में यूएसए की टीम के हाथों सुपर ओवर में 5 रन से हार झेलनी पड़ी है। इस हार के बाद इस टीम की काफी फजीहत होते हुए देखी जा रही है। अब देखना ये काफी दिलचस्प होने वाला है, क्या भारत के साथ खेले जाने वाले अपने अगले मैच में पाकिस्तानी टीम कमबैक कर पाती है या नहीं।
वहीं बात अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के टी20 इटरनेशनल को लेकर करें तो, इनमें भारत का पलडा ही भारी दिखाई देता है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अब तक 12 मैचों में से टीम इंडिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन बार ही इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को हरा पाई है। दोनों के बीच हुए एक टाई मुकाबले में टीम इंडिया ने बॉलआउट के जरिए मैच जीता था। इसके मुताबिक, भारत ने 12 मुकाबलों में पाकिस्तान को 9 बार शिकस्त दी है।
ये भी पढ़ें :- सुपर ओवर में पाकिस्तान के गेंदबाजों को USA के बल्लेबाजों ने चटाई धूल, ताबड़तोड़ खेलते हुए दर्ज की शानदार जीत
इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को एक बार शिकस्त दे चुका है। इन आंकड़ों को देखते हुए पाकिस्तान का भारतीय टीम को हराना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है, लेकिन इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर होते हुए देखे गए हैं। अब देखना ये होगा कि क्या एक बार फिर से रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत के रथ को चलाने में कामयाब हो पाते है या फिर पाकिस्तान इस बार अपनी साख बचाने में कामयाब होता है। खैर ये तो मुकाबला शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा।