खड़गे ने NEET घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं, जिसमें NEET-UG 2024 के नतीजों को वापस लेने और परीक्षा को नए सिरे से आयोजित करने के निर्देश देने की मांग की गई थी। इन याचिकाओं में 5 मई को आयोजित परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था।
1563 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड होंगे रद्द
NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर देशभर में हो रहे आक्रोश के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 2024 राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
NEET परीक्षा में केवल Grace Marks की समस्या नहीं थी।
धाँधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है।
NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दाँव पर लग गया है।
Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें ‘पैसे…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 13, 2024
एनटीए ने कहा कि समिति ने 1563 एनईईटी-यूजी 2024 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द करने का फैसला किया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे और इन छात्रों को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी और परिणाम 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग जारी रहेगी और हम इसे रोकेंगे नहीं। अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ पूरी तरह से होता है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है। एनटीए द्वारा आयोजित नीट-यूजी परीक्षा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मार्ग है।
यह भी पढ़ें: ‘ठेके पर हो रही यूपी पुलिस की भर्ती’, AAP सांसद Sanjay Singh ने योगी सरकार पर दागे सवाल