Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के Ghaziabad से एक आश्चर्यजनक खबर आई है। यहां भारी गर्मी के चलते एक कैब चालक की मौत हो गई। दरअसल, भीषण गर्मी में लोग हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। इंदिरापुरम के प्रहलादगढ़ी में गर्मी से परेशान एक व्यक्ति रात को कार में एसी चलाकर सो गया। सुबह उसकी लाश मिली। प्रहलादगढ़ी में बंद कार में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
कार में एसी चलाकर सोया था कैब ड्राइवर
शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर कार में एसी चलाकर सो गया और पेट्रोल खत्म होने के बाद कार बंद हो गई। कार मालिक के पहुंचने पर इस बात का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल
बता दें कि Ghaziabad में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। एक तरफ बढ़ती गर्मी के कारण बीमार होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। सोमवार को गाजियाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां भीषण गर्मी से बचने के लिए एसी चालू करके कार की सीट पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार में पेट्रोल खत्म हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि 36 वर्षीय कार चालक कल्लू की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। मृतक कार चालक कल्लू मूल रूप से यूपी के हमीरपुर इलाके का रहने वाला था और पिछले डेढ़ महीने से कृष्णा विहार निवासी अमलेश कुमार पांडे की कैब चला रहा था।
कार मालिक सदमे में
कार मालिक अमलेश से मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक कल्लू प्रह्लाद गढ़ी की रेड लाइट के पास एसी चालू करके कार के अंदर ही सो गया था। सुबह जब कल्लू का फोन नहीं आया तो वह कार की लोकेशन पर पहुंचा और कल्लू को जगाने की कोशिश की। लेकिन जब कल्लू नहीं उठा तो उसने कार का शीशा तोड़ा और लोगों की मदद से कल्लू को कार से बाहर निकाला। कार चालक को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Pannun Case: कौन है निखिल गुप्ता और कैसे पन्नू की हत्या की साज़िश में आया नाम? जानिए कैसे गए अमेरिका
आपको बता दें कि ऐसी घटनाओं को लेकर डॉक्टरों का मानना है कि जब कार की खिड़कियां बंद होती हैं और एसी चालू होता है तो कार के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और कार में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस जमा हो जाती है, जो एक जहरीली गैस होती है और ऐसी घटनाओं का कारण बनती है।