टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Shaheen Afridi) में बहुत जल्द बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने शर्मनाक प्रदर्शन की आलोचना की थी। कई बार ऐसी ख़बरें भी चली थी, कि पाकिस्तान की टीम में खिलाड़ियों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Shaheen Afridi) के खत्म होने के बाद अब इन ख़बरों पर मुहर लग चुकी है कि सच में ही पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उस दौरान पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी दो भागों में बटे हुए थे, उनके बीच फूट पड़ी हुई थी। ऐसा क्यों कहा जा रहा है अब ये भी जान लीजिए।
दरअसल, पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी ने दावा किया है कि वनडे और टी20 टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी चीफ से मिलकर बताया है कि पाकिस्तानी टीम में फूट पड़ी हुई थी। इस बात को बताते हुए गैरी कर्स्टन ने ये भी खुलासा किया है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का व्यवहार टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ अच्छा नहीं था।
ये भी पढे़ं :- एक बार फिर दिखा Chris Gayle का तूफानी अंदाज 40 गेंदों में ही टीम को जीत दिलाने में रहे कामयाब
गैरी कर्स्टन ने बताया कि शाहीन अफरीदी ने टीम के कोच और मैनेजमेंट के साथ गलत व्यवहार किया। इस खुलासे में ये भी सामने आया कि जब गैरी कर्स्टन और असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने शाहीन अफरीदी की शिकायत की तो इस पर टीम के मैनेजमेंट में रहे वहाब रियाज ने शाहीन को नहीं रोका और यही वजह है कि अब वहाब क भी पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट से हटा दिया गया है। बता दें, कि तेज गेंदबादज शाहीन अफरीदी पर दूसरे खिलाड़ियों के खिलाफ प्लानिंग करने के भी आरोप लगे हैं।