Teacher’s Second Marriage: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्राइमरी स्कूल की सहायक अध्यापिका को पहले पति के रहते हुए दूसरी शादी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की। शिक्षिका पर शादी की बात छिपाकर और गलत जानकारी देकर नौकरी प्राप्त करने की शिकायत फिरोजाबाद के अरमिंदर सिंह ने बीएसए से की थी।
पहले पति के होते भी की दूसरी शादी
यह मामला अलीगढ़ के अकराबाद के एक गांव में स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका पर पहले पति के रहते दूसरी शादी करने का आरोप था। बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ की अगुवाई में दो सदस्यीय कमेटी से जांच कराई।
यह भी पढ़े: उपचुनाव में कांग्रेस चल रही आगे, BJP की हालत खराब, बसपा से भी कड़ा मुकाबला
जांच में पता चला कि शिक्षिका ने तथ्यों को छिपाकर 8 अक्टूबर 2007 को अजन्टी सिंह से शादी की थी, जबकि वह पहले से शादीशुदा थी और उसकी पहली पत्नी ममता अब भी जीवित है। इसके बाद, शिक्षिका ने 24 अक्टूबर 2008 को बिना तलाक लिए राकेश यादव से (Teacher’s Second Marriage) दूसरी शादी कर ली और तथ्यों को छिपाकर गलत जानकारी देकर नौकरी हासिल की।
बीएसए ने मामले पर क्या बताया?
बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अकराबाद के एक गांव में स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में पहले पति के रहते दूसरी शादी करने और अध्यापक सेवा नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।