UP News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. 48 घंटे के अंदर केशव प्रसाद मौर्य की जेपी नड्डा (UP News) से दूसरी मुलाकात चर्चा में है. कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दिल्ली में उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. दोनों नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की.
केशव प्रसाद मौर्य और भूपेन्द्र चौधरी के दिल्ली जाने की राजनीतिक व्याख्या की जा रही है। प्रदेश सरकार और संगठन के बीच गहरी लड़ाई है। कार्यसमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के दोनों नेताओं के साथ राज्य के चुनावी समीकरणों पर चर्चा की है।
कर्मचारियों को उत्साहित करने की योजना
सूबे के आगामी दस सीटों पर होने वाले उपचुनावों के समीकरणों पर चर्चा हुई है और हर हाल में बेहतर परफॉर्मेंस की योजनाएं बनाई गई हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार, बीजेपी उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में 10 में से 7 सीट जीतने की चुनावी रणनीति बना रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने इस मुद्दे पर केशव मौर्य और भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की है।
#WATCH | BJP National President and Union Minister JP Nadda leaves from BJP headquarters in Delhi after concluding a meeting with the party's Uttar Pradesh president Bhupendra Singh Chaudhary and the state deputy CM Keshav Prasad Maurya. pic.twitter.com/911acVdejt
— ANI (@ANI) July 16, 2024
बैठक में यूपी में पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और भूमिगत कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने पर भी चर्चा हुई। जेपी नड्डा के साथ केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र यादव की बैठक अचानक नहीं हुई थी, सूत्रों ने बताया। यूपी कार्यकारिणी (UP News) की बैठक के दौरान नड्डा ने सीएम योगी से वन-टू-वन बैठक की, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र यादव से बातचीत बाकी रह गई थी और उसी दिन बैठक करने का निर्णय लिया गया था।
Aligarh: थाने के बाहर बेटे ने अपनी मां को जलाया जिंदा, आग बुझाने के चक्कर में दो पुलिसकर्मी घायल
सीएम योगी ने उपचुनाव को लेकर बैठक बुलाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (UP News) 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज सुबह 11 बजे मंत्रियों की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास, 5 कालिदास मार्ग, इस बैठक का स्थान होगा। इस बैठक में सहयोगी दल के संजय निषाद और आशीष पटेल को भी बुलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी बैठक में सभी मंत्रियों से फीडबैक लेंगे और अगली रणनीति पर चर्चा करेंगे। योगी ने 30 जून को एक बैठक में मंत्रियों को 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तैनात कर दिया।