Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में बीजेपी में जारी बयानबाजी और अटकलों के बीच बुधवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी राज्यपाल (Uttar Pradesh) से आगामी मानसून सत्र को लेकर चर्चा करने आए हैं।
सरकार 29 जुलाई से विधानसभा सत्र बुला सकती है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने की तैयारी है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने राज्यपाल को मानसून सत्र के लिए आमंत्रित किया है।
राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम योगी
भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के बाद यूपी में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया, जिसके बाद भाजपा और सहयोगी दलों के कई नेता उनके पक्ष में आ गए। इसी बीच, केशव मौर्य दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे।
यह भी पढ़े: हाथरस भगदड़ के बाद अपने गावं पहुचां भोले बाबा साकार हरि, पत्नी और वकील भी साथ रहे मौजूद
केशव के बाद, नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात लखनऊ में हुई बैठक के 48 घंटे के अंदर होने के कारण कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे गई। इस बीच, भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात की।