Uttar Pradesh: यूपी में बीजेपी के भीतर राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चुनाव में हार के बाद कई बड़े नेता अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। सियासी मुलाकातों ने भी हालिया अटकलों को हवा दे दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और उनके सहयोगियों को एक आकर्षक प्रस्ताव देकर सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।
अखिलेश ने दिया BJP को बड़ा ऑफर
यूपी (Uttar Pradesh) के पुर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘मानसून ऑफ़र.. सौ लाओ, सरकार बनाओ!’, जिसका मतलब है कि अगर बीजेपी या सरकार के 100 विधायक सपा के साथ आ जाएं, तो राज्य में सपा की सरकार बनाई जा सकती है। अखिलेश यादव का यह बयान महत्वपूर्ण समय पर आया है, हालांकि अभी टूट की संभावना कम ही नजर आ रही है।
यह भी पढ़े: BJP तेज हुई कलह! विधायक सुशील सिंह ने केशव मौर्य के साथ आकर बड़ी बात कही
इससे पहले सपा प्रमुख ने बुधवार को कहा था, ‘भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति, जो भाजपा अन्य दलों में करती थी, अब वह अपने ही दल के भीतर कर रही है। इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में फंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं है।’
राज्य के संगठन में हो सकता है बदलाव
गौरतलब है कि अखिलेश यादव की यह टिप्पणी उस वक्त आई थी जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे थे। सूत्रों की मानें तो जल्द ही राज्य के संगठन में बदलाव हो सकता है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से बुधवार को मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने यूपी में हुई हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है। बता दें कि यूपी की हार के बाद से ही मंथन का दौर जारी है।